10 rupees old coin note

10 rupees old coin note ;-10 लाख में बिका अंग्रेजो के ज़माने का 1 रुपये का अनोखा सिक्का, जानिए इसकी खासियत और बेचने का तरीका

10 rupees old coin note ;-10 लाख में बिका अंग्रेजो के ज़माने का 1 रुपये का अनोखा सिक्का, जानिए इसकी खासियत और बेचने का तरीका

Old 1 Rupees Coin: 10 लाख में बिका अंग्रेजो के ज़माने का 1 रुपये का अनोखा सिक्का, जानिए इसकी खासियत और बेचने का तरीका। ई-काॅमर्स वेबसाइट ओएलएक्स पर यह सिक्का बिक रहा है। 1942 ईस्वी में जारी हुआ यह सिक्का अब बहुत कम ही दिखता है। आप भी यहां खुद रजिस्ट्रेशन कर पुराने सिक्के बेच सकते हैं।

 

लोगो को पुराने सिक्के रखने का शौक होता है

 

दुर्लभ सिक्कों (Rare Coins) के लाखों रुपये में बिकने की खबरें पढ़ते हुए आप सोचते होंगे कि आखिर इन सिक्कों को खरीदता कौन है? कहते हैं न कि शौक बड़ी चीज होती है. तो बस समझ लीजिए कि सिक्कों के शौकीन लोग ही खरीदार होते हैं। दरअसल एंटीक चीजों, सिक्कों या करेंसी नोट्स को कलेक्ट करना भी एक अलग तरह का शौक है। दुनिया में ऐसे शौकीन लोगों की कमी नहीं है। ऐसे लोगों के पास पहले से भी एंटीक चीजों या सिक्कों या नोटों का कलेक्शन (Antique Collection) होता है।

 

1rs coin

 

जानिए इस सिक्के की खासियत

 

ये भी पढ़े  दुनिया का अनोखा चिड़ियाघर ! यहां जानवर नहीं, इंसान रहते हैं पिंजरे में.. Detals Me 

दरअसल, देसी-विदेशी हर तरह के ​बहुत सारे सिक्के ऐसे होते हैं, जो वर्षों पहले बंद हो चुके हैं और ये अब नहीं के बराबर दिखते हैं। यहां हम जिस सिक्के के बारे में बात कर रहे हैं, उसमें कुछ खासियतें होनी चाहिए। olx.in के मुताबिक, एक रुपये का यह दुर्लभ सिक्का वर्ष 1942 में ब्रिटिश शासन के दौरान जारी हुआ था। इस सिक्के के एक तरफ अंग्रेजी और उर्दू में एक रुपये इंडिया 1972 (One Rupee India 1942) लिखा हुआ है। वहीं सिक्के के दूसरी ओर ​ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज षष्ठम की तस्वीर मुद्रित है।

इस सिक्के को कहा बेच सकते है आइये जानते है

ई कॉमर्स वेबसाइट OLX (https://www.olx.in/) पर यह सिक्का बिक रहा है। इसकी कीमत 3.75 लाख रुपये रखी गई है। इस वेबसाइट पर इस तरह के यूनीक सिक्कों की सेल चलती रहती है। इस खास सिक्के की कीमत इसके सेलर ने तय कर रखी है। पुराने सिक्कों के शौकीन जिस किसी को भी यह सिक्का पसंद आता है, वह इसे खरीद सकता है।

 

1 Rupee Rare Coin 10 Crore Rupees

 

अंग्रेजों के जमाने का पुराना सिक्का

हो सकता है कि आपके घर में भी ऐसे बहुत पुराने सिक्के पड़े हों। हो सकता है कि आपके घर में बुजुर्गों ने अंग्रेजों के जमाने के पुराने सिक्के भी सहेज रखे हों। अगर आपके घर में ऐसे दुर्लभ सिक्के पड़े मिलते हैं तो आप भी इन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं।

यहाँ ऑनलाइन बेचे

 

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म olx पर सेलर के तौर पर खुद को रजिस्टर करके आप ऑनलाइन बोली आमंत्रित कर सकते हैं। ऐसे दुर्लभ सिक्कों के लिए आपको मोटी कीमत मिल सकती है। अगर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओएलएक्स (olx) पर सिक्के बेचना चाहते हों तो वहां रजिस्टर करने के बाद फ्री ऑफ कॉस्ट विज्ञापन पोस्ट करके ऑक्‍शन करा सकते हैं। ​जो भी सिक्‍के को खरीदने के इच्छुक होंगे, वे आपसे संपर्क करेंगे।

ये भी पढ़े  Petrol Diesel Gas Cylinder Price : मंहगाई से मिली राहत आम जनता को मिली राहत रसोई गैस और पेट्रोल डीजल के घटे दाम जाने पूरी खबर

 

इन वेबसाइट पर जाकर बेचे

 

पुराने सिक्कों और नोट की खरीद-बिक्री के लिए quickr, ebay, indiancoinmill,Indiamart और CoinBazar जैसी कई वेबसाइट्स ऑनलाइन प्‍लेटफार्म उपलब्‍ध कराती है। इन वेबसाइट्स पर आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम, ई-मेल वगैरह जानकारी देकर रजिस्टर करना होता है। फिर आपको सिक्के की तस्वीर और डिटेल्स डालकर इसकी तय कीमत दर्ज करनी होती है। यहां से इच्छुक खरीदार आपसे संपर्क करेंगे और आपको तय कीमत देकर सिक्का खरीद सकते हैं।

(नोट: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है। ग्रामीण मीडिया अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *