2024 board exam me topper kaise bane: क्या आप भी 2024 बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनना चाहते हैं, तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. आज इस लेख (2024 board exam me topper kaise bane) में आपको टॉपर बनने के विभिन्न Tips के बारे में बताएंगे. यदि आप इन टिप्स को अपनाते हैं तो 2024 बोर्ड परीक्षा में टॉपर आप ही होंगे. कौन-कौन से Tips हैं. उन Tips के बारे में आपको विस्तार से बताया गया है इसलिए आप सभी इस लेख (2024 board exam me topper kaise bane) को अंत तक पढ़े. ताकि आप उन टिप्स के बारे में आसानी से जान सकते हैं.
आप सभी जानते हैं की बहुत सारे छात्र होते हैं, जो टॉपर बनने का सपना देखते हैं. लेकिन बहुत सारे ऐसे भी छात्र होते हैं. जिनका टॉपर बनने का सपना पूरा नहीं हो पता है, क्योंकि वह मेहनत डेडीकेशन और लगातार प्रयास नहीं करते हैं. लेकिन आप इस लेख (2024 board exam me topper kaise bane) को पढ़कर टॉपर बनने का सपना साकार कर सकते है.
साथी साथ आपको यह बता देना चाहूंगा कि आप यदि किसी उम्मीदवार से कहते हैं कि हम Topper कैसे बने? तो आपको वह उम्मीदवार कहते हैं कि आप 10 से 12 घंटे पढ़ाई करें. लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है. आप बिना 10 से 12 घंटे पढ़ाई किए भी टॉपर बना सकते हैं. वह कैसे बनेंगे? उसके बारे में आपको नीचे बताया गया है.
यह है Topper बनने का Best Tips -2024 board exam me topper kaise bane?
नीचे आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं में टॉपर बनने के Best Tips के बारे में बताया गया है, जो कि कुछ इस तरह से है-
1. शरीर को स्वस्थ रखना
जैसे कि आप अपने गांव घर में देखते होंगे कि ऐसे विद्यार्थी होंगे जो टॉपर बनना चाहते हैं लेकिन वह अपने शरीर का सही रूप से ध्यान नहीं दे पाते हैं यानी वह अच्छे खान-पान या Exercise नहीं करते हैं जिससे उनका शरीर लगता है कि मरे हुए आदमी की तरह है. लेकिन आप ऐसा ना करें यदि आप टॉपर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने शरीर को स्वस्थ रखें ताकि आप ऊर्जा पूर्ण रहेंगे जिससे आपको पढ़ने में मन लगेंगे और आप ज्यादा किसी भी Point के बारे में याद कर पाएंगे.
2. अपना लक्ष्य निर्धारित करें
बहुत सारे छात्र अपने लक्ष्य को निर्धारित नहीं करते हैं लेकिन वह सिर्फ यह कहते हैं कि हम Topper बनेंगे. ऐसा करने से आप Topper नहीं बन पाएंगे तो आप सबसे पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और निर्धारित करने के बाद आप उन लक्ष्य को छोटे-छोटे Point में बांट ले, जिससे कि आप उन छोटे-छोटे Point के अनुसार आप अपने Study Seduel को भी उसके अनुसार बना सकते हैं. जब आप यह काम कर लेते हैं तो आप यह समझ जाए कि मेरा 10% टॉपर बनने का सपना साकार हो गया है. 2024 board exam me topper kaise bane
3. पढ़ते समय रटना बंद करें
आपके कुछ साथी होंगे जो यह कहते होंगे कि हम Top करेंगे और वह Top करने के चक्कर में सिर्फ Topic को रट्टा मार कर याद करते हैं तो उन्हें एक भी Point याद नहीं रहेगा और वह परीक्षा के समय भूल जाएगा. इसलिए आपको मैं बता देना चाहूंगा कि आप किसी भी समय पढ़ाई करें. लेकिन आपको पढ़ते समय याद रहे कि आप किसी भी Point को रेट नहीं आप उन बिंदु को समझ कर पढ़ ताकि आपको ज्यादा दिन तक याद रहे यदि आप उसे भूल भी जाते हैं तो एक बार देखने के बाद पुनः याद हो जाएगा.
4. पढ़ाई करने के विभिन्न तरीके को अपनाए
कुछ ऐसे छात्र होते हैं जो पढ़ाई करने के तरीके को नहीं जान पाते हैं. यदि आपका सपना है कि हम Topper बने तो आप पढ़ाई करने के विभिन्न तरीके को अपना सकते हैं. वह है कि आप जिस भी समय पढ़ाई करें. उस समय आप Education Video देख ले, Lecture को Attend करें या फिर आप Group Discussion कर ले. यदि आपके साथ कोई नहीं है तो आप घर पर ही अपने Notes के मदद से अच्छे पढ़ाई करें.
5. अपने खुद का नोट्स बनाएं
यदि आप Topper बनने का सपना देख रहे हैं तो सबसे पहले आप अपने खुद का Notes तैयार करें. आप अपने Notes को इस तरह बनाई कि वह देखने में आकर्षक लगे और आप जिस भी समय पढ़ाई करने बैठे तो आप उन Notes को देखकर भी अच्छे से पढ़ाई कर सके और याद रहे कि आप पढ़ाई करते समय किसी भी Point को Diagram के सहायता से याद निश्चित रूप से करें ताकि वह आपको ज्यादातर दिन तक याद रह सके. 2024 board exam me topper kaise bane
6. अपने सोच को सही करें
आप इन बातों को याद रखें और आप यह लगातार प्रयास भी करें कि आप कड़ी मेहनत के साथ साथ हमेशा Positive सोच रखें. जिससे कि आप एक दिन जरूर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे. यदि आप अपने सोच को Negative किए हुए हैं और हमेशा Negative सोचते रहते हैं तो आप जिस समय पढ़ाई करने बैठेंगे उस समय भी आपके दिमाग में सिर्फ Negative ही चीज आएंगे. इसलिए आप हमेशा यह प्रयास करें कि ज्यादा Negative सोच नहीं रखें.
7. रिवीजन पर ज्यादा ध्यान दें
बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो सिर्फ पढ़ाई करते ही जाते हैं और वह अंत में जाकर बोझ समझने लगते हैं इसलिए आप यदि यह सोचे हैं कि हम Topper बने तो आप जिस भी Point के बारे में पढ़ें उस Point 2 से 3 दिनों के बाद निश्चित रूप से पुनः देख लिया करें ताकि वह आपके दिमाग में पुनः आ जाए अन्यथा आपको वह याद नहीं रहेगा और आपका सर क्या हो गया मेहनत वेल्थ चल जाएगा इसलिए आप ज्यादातर रिवीजन पर भी ध्यान अवश्य दें. 2024 board exam me topper kaise bane
8. Question Bank के सभी प्रश्नों का भी तैयारी करें
जैसे कि आपको बता देना चाहेंगे यदि आप 2024 बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनना चाहते हैं तो आपको Question Bank के 2010 से लेकर 2023 तक में जितने भी प्रश्न पूछे गए हैं. उन प्रश्नों को निश्चित रूप से तैयारी करें ताकि आपको को कोई भी प्रश्न छूट न पाए क्योंकि आपको यह भी बता दे बोर्ड परीक्षा में Question Bank से लगभग 40% प्रश्न आते हैं तो यदि आप उन Question Bank का अच्छे तरह से तैयारी लेते हैं तो आपको वैसे ही 40% आ जाएंगे और 60% में आप अपने खुद के मेहनत से और स्कूल के प्रैक्टिकल नंबर से से ला सकते हैं.
9. Important Question का Notes बनाए
आप जिस तरह अपने कोचिंग का Notes तैयार करते हैं ठीक उसी तरह से आप Question Bank या Other Question Paper में जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्न हैं उन प्रश्नों का भी Notes अलग से अवश्य बनाएं ताकि आप परीक्षा के समय सिर्फ उन्हें प्रश्न को देख पाएंगे जो की बोर्ड परीक्षा में ज्यादातर बार पूछे गए हैं.
Important Links
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
9th-12th Free Pdf Notes | Click Here |
सारांश
आज किस लेख (2024 board exam me topper kaise bane) में आपको Topper बनने के Best Tips के बारे में बताया. जो कि आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हुआ होगा. यदि आप इन लेख (2024 board exam me topper kaise bane) को पूरे विस्तार से पढ़े होंगे तो आपको थोड़ा सा भी पढ़ने में समस्या नहीं आई होगी और आप इन Topper बनने के विभिन्न महत्वपूर्ण Tips के बारे में जान गए होंगे.
मैं आशा करता हूं कि आज का यह लेख (2024 board exam me topper kaise bane) आपको अच्छा लगा होगा. इसके लिए आप सभी अपने दोस्तों के साथ इन लेख को शेयर जरूर करें, ताकि आपके दोस्त भी टॉपर बनने के सपनों को साकार बना सकते हैं.
Join Job And News Update Official Link
For Telegram |
Whatsapp Official Group |
Facebook Page Profile 1 |
Youtube Channel |
Instagram Profile 1 |
Instagram Official Profile 2 |