Best Course After 12th Science & Arts Students – छात्रों के लिए ये है सबसे महत्वपूर्ण कोर्स, जिसे करने के बाद कमा सकते हैं लाखों रुपए ?

Best Course After 12th Science, Arts & Commerce Students :- आज के इस लेख में आप सभी छात्रों को ऐसे कोर्स के बारे में बताएंगे जिसे कोई भी छात्र कर सकते हैं यानी कि चाहे वह Science के हो Arts के हो या फिर Commerce के हो सभी विद्यार्थी आसानी से इन कोर्स को कर सकते हैं और इन कोर्स को करने के बाद सभी छात्राएं लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं इसीलिए यदि आप एक छात्र हैं, जो पैसा कमाना चाहते हैं तो वैसे Students इस लेख को अवश्य पढ़े और पढ़ने के बाद इसका लाभ अंत में अवश्य प्राप्त करें !

साथ ही आप सभी को बता दे यदि आप लोग यह चाहते हैं, कि हम इसी तरह के लेख को पढ़े तो इस वेबसाइट को रोजाना विजिट जरूर करें ताकि आप सभी इस तरह के लेख को आसानी से पढ़ सकते हैं और विशेष जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से अवश्य जुड़े !

Best Course After 12th
Best Course After 12th

Join WhatsApp Official Group- Click Here
Join Telegram Official Group – Click Here

12वीं के बाद क्या करें – what to do after Class 12th ?

बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो 10वीं 12वीं कर लेते हैं और उसके बाद यह सोचते हैं कि हम अब क्या करें क्योंकि उसे समझ में ही नहीं आता कि हम आगे किस चीज की तैयारी करें ताकि हम अच्छा कर सकते हैं और अपने जीवन को सफल बना सकते हैं, इसी को लेकर आज हम इस लेख में आप सभी को बताएंगे कि आप सभी किन-किन कोर्स को करने के बाद क्या कर सकते हैं और इससे आप कितने रुपए का इनकम कर सकते हैं इसलिए जितने भी छात्राएं यदि यह सोच रहे हैं कि हम 12वीं या फिर दसवीं के बाद क्या करें तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें !

ये है 12वीं पास छात्रों के लिए सबसे महत्वपूर्ण कोर्स – This is the most important course for 12th pass students ?

 

1. 12वीं Science से करने के बाद उपलब्ध है UG के ये सभी कोर्सेज- Best Course After 12th ?

  • BE/B.Tech- Bachelor of Technology
  • B.Arch- Bachelor of Architecture
  • BCA- Bachelor of Computer Applications
  • B.Sc.- Information Technology
  • B.Sc- Nursing
  • BPharma- Bachelor of Pharmacy
  • B.Sc- Interior Design
  • BDS- Bachelor of Dental Surgery
  • Animation, Graphics and Multimedia
  • B.Sc. – Nutrition & Dietetics
  • BPT- Bachelor of Physiotherapy
  • B.Sc- Applied Geology
  • BA/B.Sc. Liberal Arts
  • B.Sc.- Physics
  • B.Sc. Chemistry
  • B.Sc. Mathematics

 

12वीं के बाद B.tech के तहत यह सभी है महत्वपूर्ण कोर्सेज – Best Course After 12th ?

 

  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग
  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • टेक्सटाइल इंजीनियरिंग
  • प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  • खाद्य प्रौद्योगिकी
  • टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी
  • बायो टेक्नोलॉजी
  • न्यूक्लियर इंजीनियरिंग
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
  • एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  • बायो मॉलिक्यूलर इंजीनियरिंग
  • ऑप्टिकल इंजीनियरिंग
  • मटेरियल साइंस इंजीनियरिंग
  • जिओ टेक्निकल इंजीनियरिंग
  • पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
  • पर्यावरण इंजीनियरिंग
  • नैनो टेक्नोलॉजी

B.tech Computer Science Engineering Subject

  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • कंप्यूटर फोरेंसि
  • कंप्यूटर नेटवर्क
  • प्रोग्रामिंग पाइथन
  • प्रोग्रामिंग इन जावा
  • कंप्यूटर आर्किटेक्चर
  • डाटा स्ट्रक्चर एंड एल्गोरिथम
  • मशीन लर्निंग
  • आर्टिफियल इंटेलिजेंस

 

B.tech Civil Engineering Subject – Best Course After 12th ?

  • हाइड्रोलिक स्ट्रक्च
  • ट्रांसपोटेशन इंजिनियरिंग
  • ग्राउंडवाटर इंजिनियरिंग
  • पेवमेंट इंजिनियरिंग
  • ब्रिज इंजिनियरिंग
  • स्ट्रक्चुअल मेकेंस
  • सॉइल मैकेंस
  • वाटर रिसोर्स इंजिनियरिंग
  • हाइड्रोपावर इंजिनियरिंग
  • ट्रैफिक इंजिनियरिंग
  • फोरेंसिक इंजिनियरिंग

B.tech Mechenical Engineering Subject-Best Course After 12th

  • बेसिक मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन
  • इंजिनियरिंग ग्राफिक्स एंड ड्रॉइंग
  • मैटेरियल साइंस
  • अप्लाइड थर्मल इंजिनियरिंग
  • अप्लाइड थार्मोडायनामिक
  • फाउंड्री इंजिनियरिंग
  • मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस एंड प्रिंसिपल
  • इलेक्ट्रिक सर्किट्स
  • फ्लूइड मेकेन्स
  • इंडस्ट्रियल इंजिनियरिंग

B.tech Chemical Engineering Subject – Best Course After 12th ?

  • थार्मोडायनामि
  • फ्लूइड फ्लो/ मेकेंस
  • हिट ट्रांसफर सिस्टम
  • प्रोसेस कंट्रोल और इंट्रूमेंटेशन
  • ऑयल एक्सप्लोरेशन एंड रिफाइनरी
  • मैकेनिकल ऑपरेशन
  • एडवांस मैथमेटिक्स
  • प्रोसेस कैलकुलेशन
  • केमिकल टेक्नोलॉजी/सिंथेसिस

 

B.tech Electrical And Electronic Engineering Subject

  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रैक्टिस
  • इलेक्ट्रिकल मेकेंस
  • डिजिटल सिस्टम
  • कैलकुलस
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज
  • डिजिटल कम्युनिकेशन
  • ऑप्टिमल कंट्रोल सिस्टम

B.tech Biomedical Engineering Subject

  • मेडिकल साइंसेज
  • थर्मोडायनामिक्स
  • मेडिकल इंस्ट्रूमेंटेशन
  • हॉस्पिटल सेफ्टी एंड मेनेजमेंट
  • इंजिनियरिंग मेकेंस
  • कम्युनिकेटिव इंग्लिश
  • ह्यूमन एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी
  • डायनामिक्स एंड बायोफ्लूड्स
  • एनवायरनमेंटल साइंसेज

B.tech Robetics And Automation Engineering Subject

  • मोशंस प्लानिंग
  • रोबोट डायनामिव्स
  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
  • मैथमेटिकल एल्गोरिथम
  • मशीन लर्निंग
  • कंप्यूटर विजन Best Course After 12th
  • एडवांस्ड फिजिक्स
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

 

B.tech AutoMobile Engineering Subject – 

  • हिट ट्रांसफर और कंब्यूशंस
  • पॉल्यूशन और कंट्रोल
  • पॉवर यूनिट्स
  • ऑटो  सीएडी
  • मैटेरियल और पॉलिमर साइंस
  • व्हीकल डायनामिंक्स

B.tech Food Technology Subject – Best Course After 12th ?

  • फूड स्टोरेज एंड ट्रांसपोर्ट इंजिनियरिंग
  • फूड इंजिनियरिंग
  • फूड प्रोडक्शन ट्रेंड्स एंड प्रोग्राम्स
  • फूड इंड्रस्टियल इकोनॉमिक्स
  • फूड माइक्रोबायोलॉजी एंड सेफ्टी
  • फ्रूट्स प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी
  • टेक्नोलॉजी मिल्क प्रोडक्ट प्रोसेसिंग
  • मीट,फिश, एंड पोल्ट्री प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी

 

12वीं Science से करने के बाद यह है सबसे महत्वपूर्ण कोर्स करने वाले कॉलेज – Best Course After 12th?

नीचे हम आपको बताएंगे कि Science लेकर जो विद्यार्थी 12वीं में पढ़ाई किए वह Students किस College में महत्वपूर्ण Course कर सकते हैं, जिन कॉलेज के नाम नीचे दिए गए हैं, जो कि इस तरह से है – Best Course After 12th

12वीं Arts से करने के बाद उपलब्ध है UG के ये सभी कोर्सेज

  • BBA- Bachelor of Business Administration
  • BMS- Bachelor of Management Science
  • BFA- Bachelor of Fine Arts
  • BEM- Bachelor of Event Management
  • Integrated Law Course- BA + LL.B
  • BJMC- Bachelor of Journalism and Mass Communication
  • BFD- Bachelor of Fashion Designing
  • BSW- Bachelor of Social Work
  • BBS- Bachelor of Business Studies
  • BTTM- Bachelor of Travel and Tourism Management
  • Aviation Courses
  • B.Sc- Interior Design
  • B.Sc.- Hospitality and Hotel Administration
  • Bachelor of Design (B. Design)
  • Bachelor of Performing Arts
  • BA in History

 

12वीं Arts से करने के बाद यह है सबसे महत्वपूर्ण कोर्स करने वाले कॉलेज -Best Course After 12th ?
नीचे हम आपको बताएंगे कि Arts लेकर जो विद्यार्थी 12वीं में पढ़ाई किए वह Students किस College में महत्वपूर्ण Course कर सकते हैं, जिन कॉलेज के नाम नीचे दिए गए हैं, जो कि इस तरह से है –

12वीं Commerce से करने के बाद उपलब्ध है UG के ये सभी कोर्सेज

  • B.Com- Bachelor of Commerce
  • BBA- Bachelor of Business Administration
  • B.Com (Hons.)
  • BA (Hons.) in Economics
  • Integrated Law Program- B.Com LL.B.
  • Integarted Law Program- BBA LL.B

 

12वीं Commerce से करने के बाद यह है सबसे महत्वपूर्ण कोर्स करने वाले कॉलेज -Best Course After 12th ?

नीचे हम आपको बताएंगे कि Commerce लेकर जो विद्यार्थी 12वीं में पढ़ाई किए वह Students किस College में महत्वपूर्ण Course कर सकते हैं, जिन कॉलेज के नाम नीचे दिए गए हैं, जो कि इस तरह से है –

S.No कॉलेज का नाम कोर्स शुल्क स्थान
1 श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स  INR 30,000 दिल्ली
2 क्राइस्ट यूनिवर्सिटी INR 2,45,000 बैंगलोर
3 सिम्बायोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीज INR 1,90,000 पुणे
4 चंडीगढ़ विश्वविद्यालय INR 1,77,000 चंडीगढ़
5 जेवियर स्कूल ऑफ कॉमर्स INR 5,500 मुंबई
6 एमआईटी विश्व शांति विश्वविद्यालय INR 1,80,000 पुणे
7 लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी INR 50,000 पंजाब
8 एलायंस यूनिवर्सिटी INR 2,00,000 बैंगलोर

 

12वीं के बाद यह है सबसे महत्वपूर्ण डिप्लोमा कोर्स – This is the most important diploma course after 12th.

नीचे हम आपको बताए हैं की डिप्लोमा के कौन-कौन से महत्वपूर्ण Course है, साथ ही साथ यह बताएं कि जो छात्र Science के हैं या Arts से हैं या Commerce के हैं तीनों छात्रों के लिए हम डिप्लोमा के महत्वपूर्ण कोर्स के बारे में बताया जो कि इस तरह से है –

  • Diploma in Aeronautical Engineering
  • Diploma in Aerospace Engineering
  • Diploma in Agricultural Engineering
  • Diploma in Art and Craft
  • Diploma in Automobile Engineering
  • Diploma in Automobile Engineering
  • Diploma in Biotechnology Engineering
  • Diploma in Ceramic Engineering
  • Diploma in Chemical Engineering
  • Diploma in Civil Engineering
  • Diploma in Computer Science and Engineering
  • Diploma in Dairy Technology and Engineering
  • Diploma in Electrical Engineering
  • Diploma in Electronics and Communication
  • Diploma in Electronics and Telecommunication Engineering
  • Diploma in Environmental Engineering
  • Diploma in Fashion Engineering
  • Diploma in Food Processing and Technology
  • Diploma in Genetic Engineering
  • Diploma in Infrastructure Engineering
  • Diploma in Instrumentation and Control Engineering
  • Diploma in Interior Decoration
  • Diploma in IT Engineering
  • Diploma in Mechanical Engineering
  • Diploma in Metallurgy Engineering
  • Diploma in Mining Engineering
  • Diploma in Motorsport Engineering
  • Diploma in Petroleum Engineering
  • Diploma in Plastics Engineering
  • Diploma in Power Engineering
  • Diploma in Production Engineering
  • Diploma in Textile Engineering

आप सभी को बता दे की बहुत ऐसे छात्र होते हैं जो यह सोचते हैं कि हम 12वीं में Arts लेकर पढ़ाई किया तो हम में कौन से डिप्लोमा कोर्स करना चाहिए और कुछ ऐसे भी छात्र होते हैं, जो Science लेकर पढ़ाई किया और कुछ ऐसे Students होते हैं, जो Commerce लेकर पढ़ाई किया तो उन सभी छात्रों के लिए हम डिप्लोमा के तहत महत्वपूर्ण कोर्स के बारे में ऊपर बताया जिसे आप ऊपर देखे होंगे और आप जिस भी क्षेत्र से हैं- चाहे Arts या Science या Commerce उन क्षेत्र के माध्यम से आप महत्वपूर्ण Diploma Course को कर सकते हैं !

12वीं के बाद सर्टिफिकेट के लिए यह है महत्वपूर्ण कोर्स -Best Course After 12th ?

बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं, जो सिर्फ सर्टिफिकेट को प्राप्त करना चाहते हैं तो उन सभी छात्रों के लिए नीचे हम बताए हैं, कई महत्वपूर्ण ऐसे कस जिसे वह सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं और उन सर्टिफिकेट को प्राप्त कर भविष्य में कुछ कर सकते हैं और साथ ही साथ इन कोर्स के सर्टिफिकेट उन्हें भविष्य में बहुत ही काम आ सकते हैं, जो कि इस तरह से है –

1- बीकॉम ऑनर्स (B.Com Hons)
2- सीए (Chartered Accountancy)
3- बीई (Bachelor of Economics)
4- बीएफए (Bachelor of Finance and Accounting)
5- बीसीए (Bachelor of Computer Applications)
6- बीएससी इन अप्लाइड मैथमैटिक्स (Applied Mathematics)
7- बीएससी ऑनर्स (B.Sc. Hons (Math)
8- बीएससी स्टैटिस्टिक्स (B.Sc. (Statistics)
9- बीआईबीएफ (BIBF (Bachelor of International Business and Finance)

10.बीकॉम (BCom (Bachelors of Commerce)

11- बीबीए (BBA (Bachelors of Business Administration)
12- बीएमएस (BMS (Bachelors of Management Studies)
14- सीएस (Company Secretary)
15- बैचलर्स इन ट्रैवल एंड टूरिज्म (Bachelors in Travel and Tourism)
16- बैचलर्स इन हॉस्पिटैलिटी (Bachelors in Hospitality)
17- बैचलर्स इन इवेंट मैनेजमेंट (Bachelors in Event Management)
18- बैचलर्स इन होटल मैनेजमेंट (Bachelors in Hotel Management)
19- बैचलर ऑफ जर्नलिज्म (Bachelor of Journalism)
20- बीबीए एलएलबी (BBA LLB)
21- बीए एलएलबी (BA LLB)
22- बैचलर ऑफ फॉरेन ट्रेड (Bachelor of Foreign Trade)
23- बीबीएस (BBS (Bachelor of Business Studies)
24- बीएससी एनिमेशन एंड मीडिया (BSc. Animation and Media)
25- बैचलर ऑफ सोशल वर्क (Bachelor of Social Work)
26- बैचलर ऑफ वोकेशनल स्टडीज़ (Bachelor of Vocational Studies)
27- बीएड (B. Ed (Bachelor of Education)
28- बैचलर ऑफ इंटीरियर डिजाइनिंग (Bachelor of Interior Designing)

☆ Graduation Course -Best Course After 12th ?

आप सभी को बता दे कि यह कोर्स बहुत ही ट्रेडिंग कोर्स है और यह एक डिग्री कोर्स है जिसे 12वीं के बाद किसी भी Steam के छात्र (जैसे- Science, Commerce & Arts) कर सकते हैं ! जो 3 साल तक किया जाता है, साथी आपको बता दे कि आप इस कोर्स को करने के लिए अपने अनुसार विषय का चयन कर सकते हैं और उन विषय से ग्रेजुएट होकर आगे उसे शिक्षा के लिए आप आसानी से जा सकते हैं, जैसे – Post Graduation, MBA, SSC, Ph.d इत्यादि के क्षेत्र में !

साथ ही साथ आपको यह बता दे की ग्रेजुएशन यदि आप कर देते हैं, तो उसके बाद आप गवर्नमेंट जॉब या फिर प्राइवेट जॉब किसी भी जॉब के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं और साथ ही साथ इसका लाभ आप बिल्कुल ही आसानी तरीके से प्राप्त कर सकते हैं !

☆ राष्ट्रीय रक्षा अकादमी -Best Course After 12th ?

यदि आप यह सोच रहे हैं कि हम Indian Navy, Army और Air Force में जाएं तो उसके लिए आपको NDA Antrence के लिए अप्लाई करना होगा, क्योंकि NDA इंडियन Government का एक बहुत ही अच्छा Posts में से एक माना जाता है !

आप सभी यह जानते हैं कि NDA का Antrence Exam UPSC द्वारा आयोजित किया जाता है, इसके लिए आप सभी को Physics और Maths से Graduation के साथ-साथ 12वीं पास होना बहुत ही जरूरी है! तभी आप इस Exam को दे पाएंगे अन्यथा नहीं और साथ ही आपका उम्र 17-18 साल से अधिक जरूरी है तभी आप इसके योग्य हो सकते हैं

यह जानकारी होना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि NDA का एग्जाम साल में दो ही बार होता है और वह दो बार जिसमें अप्रैल महीने और सितंबर के महीने में होता है ! जिसे ध्यान में रखते हुए निश्चित रूप से आवेदन करें !

☆ Banking, Finance & Insurance के महत्वपूर्ण क्षेत्र- Best Course After 12th ?

आप सभी को बता दे कि यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें आगे बढ़ने का बहुत ही ज्यादा मौका मिलता है और साथ ही साथ दूसरी तरफ यह है कि Employment के यह सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है ! यदि कोई उम्मीदवार इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो उनके लिए यह Field बहुत ही अच्छा है! आप सभी इसमें Chartered Accountant, Company Secretary, Finance Consultant, Entrepreneurship Etc. के तौर पर जॉब आसानी से कर सकते हैं !

साथ ही साथ आपके पास यह जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है कि यदि आप 12th के बाद Antrence का परीक्षा दे दिए हैं और उसके बाद आप इस क्षेत्र में आना चाहते हैं तो आप इस क्षेत्र में आसानी से आ सकते हैं और इस क्षेत्र में आने के बाद आप SBI PO और IBPS PO इत्यादि के विभिन्न पद पर चयन होकर अपना करियर बना सकते हैं और यहां पद इंडिया में बहुत ही महत्वपूर्ण Banking क्षेत्र में आने वाले Jobs माना जाता है !

इसके अलावे भी कुछ कोर्स है जिसे आप कम फीस में कर सकते है :-Best Course After 12th

 

  1. रेडियोग्राफी में डिप्लोमा,
  2. ऑपरेशन थिएटर तकनीक में डिप्लोमा,
  3. एक्स-रे प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा,
  4. प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा,
  5. आयुर्वेदिक फार्मेसी में डिप्लोमा,
  6. एनिमेशन और मल्टीमीडिया में डिप्लोमा,
  7. प्रिंट मीडिया पत्रकारिता और संचार में डिप्लोमा,
  8. फिल्म निर्माण और डिजिटल वीडियो निर्माण में डिप्लोमा Etc.

Links ; 

Today Education News Click Here
Sarkari Jobs  Click Here
Top Scholarship In India Click Here

सारांश

आज के इस लेख में 12वीं पास छात्रों के लिए सबसे महत्वपूर्ण ऐसे कोर्स के बारे में बताएं, जिसे करने के बाद सभी छात्राएं आसानी से सफलता पूर्वक अपने जीवन को आगे बढ़ा सकते हैं !

मैं आशा करता हूं कि आप सभी को यह लेख (Best Course After 12th) अच्छा लगा होगा, इसके लिए आप सभी इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि आपके दोस्त लोग इसका लाभ बिना किसी समस्या का आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ! इसी तरह के लेख को पाने के लिए आप हमारे नीचे दिए गए लिंक से अवश्य जुड़े –

Join Job And News Update Official Link

For Telegram
Whatsapp Official Group
Facebook Page Profile 1
Youtube Channel 
Instagram Profile 1
Instagram Official Profile 2

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top