Class 12th physics chapter 1 important questions pdf download: जितने भी छात्राएं कक्षा 12वीं के हैं और वह 2024 के बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले हैं तो उन सभी छात्राओं के लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस लेख में हम आप सभी को भौतिक अध्याय 1 के महत्वपूर्ण Questions & Answer के बारे में बताएं हैं, जिससे कि आप सभी उन Questions & Answer के बारे में आसानी से जान सकते हैं !

Class 12th physics chapter 1 important questions pdf download Objective Question
1. किसी वस्तु पर आवेश की न्यूनतम मात्रा कम नहीं हो सकती है
(A) 1.6 x 10-19 कूलम्ब से
(B) 3.2 x 10-19 कूलम्ब से
(C) 4.8 x 10-19 कूलम्ब से
(D) 1 कूलम्ब से
Ans- A
2. एक लंबे समरूप आविष्ट सीधे तार से दूरी ‘r’ पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता E1 एवं दूरी 2r पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता E2 है। E1 एवं E2 का अनुपात होगा :
(A) 1/2
(B) 2/1
(C) 1/1
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-B
3. दो वैद्युत क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को किस कोण पर काटती हैं ?
(A) 90°
(B) 45°
(C) 30°
(D) None Of These
Ans- D
4. जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है, तो उसका द्रव्यमान –
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अचर रहता है
(D) बढ़ या घट सकता है
Answer ⇒ (D)
5. स्थिर विधुतीय क्षेत्र होता है
(A) संरक्षी
(B) असंरक्षी
(C) कहीं संरक्षी तथा कहीं असंरक्षी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
6. एक ही पदार्थ के धातु के दो गोले A तथा B दिये गये हैं। एक पर +Q आवेश तथा दूसरे पर -Q आवेश दिया गया है तो-
(A) A का द्रव्यमान बढ़ जाएगा
(B) B का द्रव्यमान बढ़ेगा ।
(C) द्रव्यमान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
7. डिबाई मात्रक है –
(A) आवेश का
(B) विभव का
(C) विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का
(D) कोई नहीं
Ans- .C
Class 12th physics chapter 1 important questions pdf download
8. एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिन्दु पर विद्युतीय क्षेत्र की तीव्रता
(A) शून्य होती है
(B) सतह के लंबवत् होती है
(C) सतह के स्पर्शीय होती है
(D) सतह पर 45° पर होती है
Ans- B
9. 1 कूलॉम आवेश बराबर होता है –
(A) 2.99 x 10 9 e.s.u.
(B) 9 x 109 e.s.u.
(C) 8.85 x 10-12 e.s.u.
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
10. यदि गोले पर आवेश 10μC हो, तो उसकी सतह पर विद्युतीय फ्लक्स है
(A) 36π x 104 Nm2/C
(B) 36π x 10-4 Nm2/C
(C) 36π x 106 Nm2/c
(D) 36π x 10-6 Nm2/c
Ans- C
11. एक पिण्ड पर आवेश लिखा जाता है Q = ne, जहाँ e = 1.6 x 10-19 C तो n के मान हैं
(A) 0, 2, 3, …….
(B) 0, ± 1, ± 2, 3, …..
(C) 0, -1, -2,-3, …..
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
12. एक विद्युत क्षेत्र में एक द्विध्रुव को X-अक्ष के समानान्तर रखा जाता है। द्विध्रुव पर बल
(A) शून्य होगा
(B) X-अक्ष पर लंब होगा
(C) X-अक्ष के अनु
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
13. किसी वस्तु पर आवेश की न्यूनतम मात्रा कम नहीं हो सकती।
(A) 1.6 x 10-19 C
(B) 3.2 x 10-19 C
(C) 4.8 x 10-19 C
(D) 1 C
Ans- A
14. जब कोई वस्तु ऋणावेशित हो जाती है तो इसका द्रव्यमान क्या होता है।
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) वही रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
Class 12th physics chapter 1 important questions pdf download
15. किसी वस्तु पर आवेश का कारण है।
(A) न्यूट्रॉन का स्थानांतरण
(B) प्रोटॉन का स्थानांतरण
(C) इलेक्ट्रॉन का स्थानांतरण
(D) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन दोनों का स्थानांतरण
Ans- C
16. विद्युतीय क्षेत्र का विमीय सूत्र है
(A) [MLT-3 A-1]
(B) [ML2 TA-1]
(C) [MLT2 A-1]
(D) [MLTA2]
Ans- A
17. 1 स्टैट कूलाम =………. कूलाम।
(A) 3 x 109
(B) 3 x 10-9
(C) स्टैट कूलाम x 109
(D) स्टैट कूलाम x 132.
Ans- D
18. 1 कूलॉम आवेश बराबर होता है –
(A) 3 x 10 9 e.s.u.
(B) _9 x 10 9 e.s.u.
(C) –8.85 x 10 -12 e.s.u.
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
19. किसी आवेशित खोखले गोलाकार चालक के भीतर विद्युतीय तीव्रता का मान होता है –
(A) E0σ
(B) σ/E0
(C) zero
(D) E037 .
Ans- C
20. कूलम्ब बल है –
(A) केन्द्रीय बल
(B) विद्युत बल \
(C) दोनों (A) तथा (B)
(D) इनमें से कोई नही
Ans- C
Class 12th physics chapter 1 important questions pdf download
21. किसी आवेशित बेलन के नजदीक किसी बिन्दु पर विद्युत् तीव्रता E का मान होता है –
(A) किसी आवेशित बेलन के नजदीक किसी बिन्दु पर
(B) किसी आवेशित बेलन के नजदीक किसी बिन्दु पर
(C) किसी आवेशित बेलन के नजदीक किसी बिन्दु पर
(D) शून्य
Ans- B
22. एक विद्युत् द्वि-ध्रुव एक पृष्ठ से घिरा हुआ है। पृष्ठ पर कुल फ्लक्स होगा –
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) आवेश पर निर्भर
(D) द्विध्रुव की स्थिति पर निर्भर
Ans- B
23. यदि दो आवेशों की दूरी बढ़ा दी जाये तो आवेशों के विद्युतीय स्थितिज उर्जा का मान –
(A) बढ़ जाएगा
(B) घट जाएगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) बढ़ भी सकता है घट भी सकता है
Ans- D
24. किसी आवेशित गोलीय खोखले चालक के भीतर विद्युत तीव्रता होती है –
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) धनात्मक एवं 1 से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
25. फ्लक्स घनत्व का मात्रक होता है –
(A) वेबर
(B) टेसला
(C) न्यूटन / मी
(D) मी2/से
Ans- B
Class 12th physics chapter 1 important questions pdf download
26. आवेश का S.I. मात्रक होता है
(A) एम्पीयर (A)
(B) फैराड (F)
(C) वोल्ट (V)
(D) कूलम्ब (C)
Ans- D
27. आवेश की विमा है –
(A) [AT]
(B) [LAT]
(C) [AT-1]
(D) [AT-2]
Ans- A
28. इलेक्ट्रॉन पर आवेश बराबर होता है –
(A) 2 x 10-21 C
(B) 1.6 x 10-19 C
(C) 1.6 x 10-20 C
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
29. निम्नलिखित में किसका अस्तित्व संभव नहीं है –
(A) 3.2 x 10-19 C
(B) 6.4 x 10-19 C
(C) 2.4 x 10-19 C
(D) 1.6 x 10-19 C
Ans- C
30. दो आवेशों के बीच की दूरी दुगुनी करने के बीच का बल –
(A) दुगुना हो जाता है
(B) आधा हो जाता है
(C) चार गुना हो जाता है
(D) चौथाई हो जाता है
Ans- D
31. मुक्त आकाश (Free space) की परावैद्युतता (∈0) होती है –
(A) 9 x 109 mF-1
(B) 1.6 x 10-19 C
(C) 8.85 x 10-12 Fm-1
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
32. राशि का मान होता है का मान होता है
(A) 9 x 109 Nm2C-2
(B) 8.85 x 10-12 Nm2C-2
(C) 9 x 10-9 Nm2C-2
(D) शून्य
Ans- A
33. किसी माध्यम की आपेक्षिक परावैद्युतता (∈ r) बराबर होती है –
(A) किसी माध्यम की आपेक्षिक परावैद्युतता
(B) ∈ x ∈0
(C) ∈ + ∈0
(D) ∈ – ∈0
Ans- A
Class 12th physics chapter 1 important questions pdf download
34. विद्युतशीलता (x) का मात्रक होता है –
(A) न्यूटन/मी० Nm-1
(B) फैराडे/मी० Fm-1
(C) कूलम्ब/वोल्ट CV-1
(D) इनमें से कोई नही
Ans- B
35. विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता (Electric field intensity) का मात्रक होता है –
(A) न्यूटन/कूलम्ब (NC)
(B) न्यूटन/कूलम्ब (NC-1)
(C) वोल्ट/मी० (Vm)
(D) कूलम्ब/न्यूटन (CN-1)
Ans- B
36. विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता की विमा है –
(A) [MLT-2 A-1]
(B) [MLT-3 A-1]
(C) [ML2T-3 A-2]
(D) [ML2T2A2]
Ans- A
37. निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है ?
(A) आवेश
(B) धारिता
(C) विद्युत्-तीव्रता
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
38. साबुन के एक बुलबुले को जब आवेशित किया जाता है तो उसकी त्रिज्या –
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) अपरिवर्तित रहती है।
(D) शून्य हो जाता है
Ans- A
39. किसी घिरे सतह पर कुल विद्युत् फ्लक्स पृष्ठ के भीतर स्थिर कुल आवेश का –
(A) 1/∈0 गुना
(B) 1/4π गुना
(C) ∈0 गुणा
(D) शून्य होता है
Ans- A
Class 12th physics chapter 1 important questions pdf download
40. किसी आवेशित समतल चादर के नजदीक विद्युत् तीव्रता E का मान होता है –
(A) σ/∈0
(B) σ/2∈0
(C) σ x ∈0
(D) शून्य
Ans-B
41. किसी आवेशित चालक के नजदीक विद्युत् तीव्रता आघूर्ण वाला एक विद्युतीय द्विध्रुव विद्युतीय का मान होता है –
(A) σ/∈0
(B) σ/2∈0
(C) σ x ∈0
(D) शून्य
Ans- A
42. किसी अचालक पदार्थ के गोले को आवेश देने पर वह वितरित होता है –
(A) सतह पर
(B) सतह के अलावा अंदर भी
(C) केवल भीतर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- D
Class 12th physics chapter 1 important questions pdf download Subjective Question
1.वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण को परिभाषित कीजिए तथा इसका I. मात्रक लिखिए।
उत्तर- वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण इसकी रचना करने वाले किसी एक आवेश तथा उनके बीच की दूरी के गुणनफल के बराबर होता है।
अर्थात् p = q x 2l
यह एक सदिश राशि है जिसकी दिशा ऋणावेश से धनावेश की ओर होती है। इसका S.I. मात्रक कूलॉम मीटर है।
2.बलों के अध्यारोपण का सिद्धान्त क्या है?
उत्तर- “यदि किसी निकाय में अनेक आवेश हों, तो उनमें से किसी एक आवेश पर बल, अन्य आवेशों के कारण अलग-अलग बलों को सदिश योग होता है, यही बलों के अध्यारोपण का सिद्धान्त कहलाता है।”
3.इलेक्ट्रॉन वोल्ट की परिभाषा दीजिए तथा इसका संख्यात्मक मान जूल में व्यक्त कीजिए।
उत्तर- एक इलेक्ट्रॉन वोल्ट वह ऊर्जा है जो किसी इलेक्ट्रॉन से 1 वोल्ट विभवान्तर द्वारा त्वरित होने पर अर्जित होती है।
अर्थात् 1 इलेक्ट्रॉन वोल्ट = 1.6 x 10-19 जूल
4.एक इलेक्ट्रॉन तथा एक प्रोटॉन एक समान वैद्युत क्षेत्र में रखे गए हैं। किसका त्वरण अधिक होगा और क्यों?
उत्तर- इलेक्ट्रॉन का त्वरण अधिक होगा, क्योंकि प्रोटॉन की अपेक्षा इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान कम होता है।
5.किसी आवेशित कण के भार को एक वैद्युत-क्षेत्र द्वारा किस प्रकार सन्तुलित किया जाता है?
उत्तर- कण पर आवेश की प्रकृति के अनुसार उस पर वैद्युत-क्षेत्र ऐसी दिशा में लगाकर, ताकि उसके कारण कण पर लगने वाला वैद्युत बल ऊर्ध्वाधरत: ऊपर की ओर अर्थात् कण के भार की विपरीत दिशा में कार्य करे तथा परिमाण में इसके बराबर हो।
6.आवेशित खोखले गोलाकार चालक के भीतर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता कितनी होती है?
उत्तर- शून्य। Class 12th physics chapter 1 important questions pdf download
7.वैद्युत स्थितिकी में गाउस का प्रमेय लिखिए।
उत्तर- गॉस का नियम : वह नियम है जो विद्युत आवेश के वितरण एवं उनके कारण उत्पन्न विद्युत क्षेत्र में संबंध स्थापित करता है।
इस नियम के अनुसार, “किसी बंद तल से निकलने वाला विद्यत फ्लक्स उस तल द्वारा घिरे हुए कुल विद्युत आवेश की मात्रा का 1 / ε गुणा होता है।
8.स्थिर वैद्यत परिरक्षण क्या है? इसका उपयोग लिखे।
उत्तर- स्थिर विद्युत परीक्षण-स्थिर वैद्युत परिरक्षण वह प्रक्रिया है जिसमें किसी आंतरिक charge क्षेत्र को बाहरी विद्युत क्षेत्र से बचाया जाता है। इसे Faraday पिंजरा भी कहते हैं। इस प्रक्रिया में फैराडे पिंजरा किसी बाहरी विद्युत क्षेत्र को कार्यान्वित होने से रोक देता है, जिसके आंतरिक क्षेत्र के contents पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
उपयोग :- इस प्रक्रिया का उपयोग विद्युत उपकरणों में किया जाता है।
9.आवेश +q1, +q2, और –q3, के पास रखे बन्द सतह ABC पर विद्युतक्षेत्र के फ्लक्स का मान क्या होगा?
उत्तर- कुल फ्लक्स शून्य होगा, क्योंकि सतह के अंदर कुल Charge शून्य है।
10.वायुमण्डल वैद्युत उदासीन नहीं होता है समझाइए क्यों?
उत्तर- वायुमंडल वैद्युत जिसमें वायुमण्डल में उपस्थित विद्युत आवेश के बारे में अध्ययन करते हैं। पृथ्वी की सतह, वायुमंडल तथा आयनोस्पेयर के बीच आवेशों की गति को global atmospheric electrical circuit ‘ जानते हैं। वायुमंडल वैद्युत एक प्रकार का Topic है, जिसमें electrostatics atmospheric physics, meterology & earth science के बारे में study करते हैं। इस प्रकार वायुमंडल वैद्युत उदासीन नहीं होता है।
11.विद्युत फ्लक्स को परिभाषित करें। इसकेSI मात्रक को लिखा-
उत्तर– किसी सतह के हर बिंदु पर वैद्युत तीव्रता परिभाषित हो, तो सतह के अभिलंब क्षेत्रफल सदिश के साथ तीव्रता सदिश का आपस गुणनफल ही वैद्युत फ्लक्स कहलाता है।
विद्युत फ्लक्स का SI मात्रक = (विद्युत-क्षेत्र का SI मात्रक) (क्षेत्रफल का SI मात्रक)
= (V m-1) (m) = V.m.
12.जब काँच की छड़ को रेशम के टुकड़े से रगड़ते हैं तो दोनों पर आवेश आ जाता है। इसी प्रकार की परिघटना का वस्तुओं के अन्य युग्मों में भी प्रेक्षण किया जाता है। स्पष्ट कीजिए कि यह प्रेक्षण आवेश संरक्षण नियम से किस प्रकार सामंजस्य रखता है?
उत्तर- घर्षण द्वारा आवेशन की घटनाएँ आवेश संरक्षण नियम के साथ पूर्ण सामंजस्य रखती हैं। जब इस प्रकार की किसी घटना में दो उदासीन वस्तुओं को रगड़ा जाता है तो दोनों वस्तुएँ आवेशित हो जाती हैं। घर्षण से पूर्व दोनों वस्तुएँ उदासीन होती हैं अर्थात् उनका कुल आवेश शून्य होता है। इस प्रकार के सभी प्रेक्षणों में सदैव यह पाया गया है कि एक वस्तु पर जितना धनावेश आता है, दूसरी वस्तु पर उतना ही ऋणावेश आता है। इस प्रकार घर्षण द्वारा आवेशन के बाद भी दोनों वस्तुओं का नेट आवेश शून्य ही बना रहता है।
(a) स्थिर विद्युत-क्षेत्र रेखा एक सतत वक्र होती है अर्थात कोई क्षेत्र रेखा एकाएक नहीं टूट सकती क्यों?
उत्तर- विद्युत-क्षेत्र रेखा वह वक्र है जिसके प्रत्येक बिन्दु पर खींची गई स्पर्श रेखा उस बिन्दु पर विद्युत-क्षेत्र की दिशा को प्रदर्शित करती है। ये क्षेत्र रेखाएँ सतत वक्र होती हैं अर्थात् किसी बिन्दु पर एकाएक नहीं टूट सकतीं, अन्यथा उस बिन्दु परे विद्युत-क्षेत्र की कोई दिशा ही नहीं होगी, जो असम्भव है।
(b) स्पष्ट कीजिए कि दो क्षेत्र रेखाएँ कभी-भी एक-दूसरे का प्रतिच्छेदन क्यों नहीं करतीं?
= दो विद्युत-क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को प्रतिच्छेदित नहीं कर सकतीं; क्योंकि इस स्थिति में कटान बिन्दु पर दो स्पर्श रेखाएँ खींची जाएँगी जो उस बिन्दु पर विद्युत-क्षेत्र की दो दिशाएँ प्रदर्शित करेंगी जो असम्भव है।
Useful Links
Download Now | Click Here |
Youtube Video | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
Disclime
आज हमने इस लेख में आप सभी को Class 12th physics chapter 1 important questions pdf download के तहत विभिन्न जानकारी को प्रदान किया, यदि इस लेख में आपको किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो आप हमें व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से जानकारी देने की कृपा निश्चित रूप से करें ताकि इस लेख में त्रुटि की गई चीजों का सुधार वेबसाइट(Hindresult.in) एडमिन के द्वारा किया जा सके !
Join Job And News Update Official Link
For Telegram |
Whatsapp Official Group |
Facebook Page Profile 1 |
Youtube Channel |
Instagram Profile 1 |
Instagram Official Profile 2 |