Sona Ka Dam Huaa Sasta ; सोने-चांदी के गिरे भाव, दो दिन में 10500 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड, जाने आज का दाम
Sona Ka Dam Huaa Sasta : अगर आप भी सोना व चांदी खरीदना चाहते हैं, तो आप सभी तमाम ग्राहकों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी हैं क्योंकि अभी-अभी जारी ताजा न्यूज़ के अनुसार सोने की दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रही हैं। कितने रुपये सस्ता हुआ एवं चांदी इसकी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक जानने के लिए हमारे द्वारा लिखी गई इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Sona Ka Dam Huaa Sasta
आज सुबह सुबह एक लेटेस्ट खबर जारी हुई हैं जिस खबर के अनुसार सर्राफा बाजार में सोना एवं चांदी की कीमत में रिकॉर्ड तोड़ कमी आई हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि आज सुबह सुबह जारी news के अनुसार सोने 1400 रुपये से अधिक सस्ता हो चुका हैं। तथा पिछले दो दिन में चांदी करीब 4000 रुपये सस्ती हुई है।
दरअसल शुक्रवार के चांदी के भाव मार्केट में 69539 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही थी जबकि आज उससे 1940 रुपये सस्ती होकर आज चांदी 67599 रुपये प्रति के दर से मार्केट में बिक रही हैं। वहीं अगर सोना की बात करें तो 58882 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। बता दें सर्राफा बाजारों में चांदी अपने 3 साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से अब 8409 रुपये सस्ती है। जबकि, सोना अपने ऑल टाइम हाई 58882 रुपये से 1450 रुपये सस्ता है।
सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में 356 रुपये की गिरावट है। 23 कैरेट सोना 355 रुपये सस्ता हुआ है तो 22 कैरेट सोने के भाव में 326 रुपये की कमी हुई है। 18 कैरेट सोने का भाव 267 रुपये गिरा है। गौरतलब है कि सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।
बाजार में आज का सोना का भाव क्या हैं?
आज 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 59154 रुपये पर है। सर्राफा बाजारों में चांदी जीएसटी समेत 69626 रुपये प्रति किलो पड़ेगी। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 58918 रुपये है। आज यह 57202 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला । इसमें 95 पर्सेट सोना होता है। इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 64809 रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 67000 रुपये के करीब पहुंच जाएगा।
22 कैरेट व 18 कैरेट गोल्ड की विशेषता क्या हैं?
22 कैरेट गोल्ड का भाव अब 3 फीसद जीएसटी के साथ 54186 रुपये है। इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 65000 रुपये का पड़ेगा। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जीएसटी के साथ अब 44366 रुपये हो गई है। इसमें 75 प्रतिशत ही सोना होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ कर करीब यह 56000 रुपये पड़ेगा। वहीं 14 कैरेट सोने का भाव 33598 रुपये है। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो यह 34605 रुपये पर पहुंच जा रहा है।
Sona Ka Dam Huaa Sasta | click here |
Home page | click here |