Bihar STET 2024 Online Apply: A Comprehensive Guide on Notification, Qualification, Dates, Documents, and Application Process @bsebstet2024

Bihar STET 2024 Online Apply

परिचय (Introduction): Bihar STET 2024 Online Apply

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 बिहार में माध्यमिक विद्यालय शिक्षक बनने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए एक आवश्यक परीक्षा है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप Exam को लेकर अच्छी तरह से तैयार हैं या नहीं.

आज के इस लेख (Bihar STET 2024 Online Apply) में हम लोग जानेंगे इन सभी बिंदुओं के बारे में-

जैसा कि आप सभी को बता दे आज इस लेख (Bihar STET 2024 Online Apply) में हम लोग बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा 2024 यानी STET की परीक्षा से संबंधित अनेक जानकारियां जैसे- आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथि, ऑफिशल नोटिफिकेशन, योग्यताएं, आवश्यक दस्तावेज इत्यादि के बारे में तो आप सभी इस लेख (Bihar STET 2024 Online Apply) को अंत तक अवश्य पड़े ताकि आप उन जानकारी के बारे में आसानी से जान सके.

 अधिसूचना (Notification) :Bihar STET 2024 Online Apply

 मिली जानकारी के मुताबिक आप सभी को बता दें वैसे अभ्यर्थी जो बिहार सत्त 2023 को पास नहीं किए थे उनके लिए अब दूसरा मौका पुनः मिलाने वाला है क्योंकि बिहार बोर्ड द्वारा बिहार STET 2024 आवेदन की प्रक्रिया को जारी कर दिया है. साथ ही साथ बिहार बोर्ड ने कहा है कि बिहार STET 2024 का नोटिफिकेशन 14 दिसंबर 2021 के शाम 4:30 में जारी कर दिया जाएगा जिसके तहत सभी इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं और जितने भी बिहार सत्त की तैयारी कर रहे छात्राएं हैं उन्हें अब अच्छी तरह से तैयारी को शुरू कर देना चाहिए

 

  B. Ed के छात्र इस परीक्षा में होंगे शामिल जाने क्या है पूरी रिपोर्ट

आप सभी को यह जानकारी होना चाहिए कि बिहार STET2024 के जो परीक्षा होने वाले हैं वह बहुत ही खास होने वाले हैं क्योंकि दिसंबर 2023 में जारी किए गए बिहार STET 2024 नोटिफिकेशन में या बता दिया गया कि B. Ed पास युवा भी इस परीक्षा में शामिल होंगे और इस परीक्षा के तहत B. Ed के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं जिसे बिहार बोर्ड के द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

अब साल में दो बार होगी बिहार सत्त की परीक्षा मिली जानकारी के मुताबिक आप सभी को यह बता देना चाहूंगा कि जिस प्रकार NTA द्वारा सर में दो बार UGC Net एग्जाम का आयोजन किया जाता है ठीक उसी प्रकार बिहार बोर्ड भी अब साल में दो बार बिहार STET परीक्षा का आयोजन करेगी जिससे विद्यार्थियों को साल में दो बार परीक्षा पास करने का सुनहरा अवसर मिल सके और इसके तहत सभी लाभार्थी उसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

 महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

Events  Dates
Online Application Starts  14.12.2023 at 04:30 pm
Last Date of Online Application 02.01.2024
Last Date of Making Corrections In Application Form Announced Soon
 Form Re-Open for Over Age Candidates
Announced Soon
Admit Card Coming Soon
Exam Date Announced Soon
Date of Result Declaration Announced Soon

Category Wise Required Application Fees For Bihar STET 2024 Online Apply?

श्रेणी आवेदन शुल्क
UR / EWS / BC and EBC पेपर 1 व पेपर 2 ( एक पेपर के लिए )

  • ₹ 960 रुपय

पेपर 1 व पेपर 2 ( दोनो पेपर के लिए )

  • ₹ 1,440 रुपय
SC / ST and Pw D पेपर 1 व पेपर 2 ( एक पेपर के लिए )

  • ₹ 760 रुपय

पेपर 1 व पेपर 2 ( दोनो पेपर के लिए )

  • ₹ 1,140 रुपय

 Eligibility For Bihar STET 2024 Online Apply ?

Name of the Post Required Qualification
Paper 1 ( Secondary )
  • Bachelor Degree in Related Subject with 50% Marks and B .Ed Exam Passed OR
  • Master Degree in Related Subject and B. Ed Exam Passed OR
  • Bachelor Degree / Master Degree with Minimum 45% Marks (As per NCTE Norms) with B.Ed. OR
  • 4 Year Course BA B Ed / BSc B Ed Exam Passed
  • For Subject Wise Eligibility Details Read the Notification.
Paper 2 ( Sr. Secondary )
  • Master Degree in Related Subject with 50% Marks and B. Ed Exam / BA B Ed / BSc B Ed Passed OR
  • Master Degree with Minimum 45% Marks (As per NCTE Norms) with B.Ed. OR
  • Master Degree with 55% Marks and 3 Year B. Ed MEd Course

 आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • 10th मार्कशीट
  •  10th मूल प्रमाण पत्र
  •  12th मार्कशीट
  •  12th मूल प्रमाण पत्र
  •  स्नातक मार्कशीट
  •  स्नातक मूल प्रमाण पत्र
  •  PG मार्कशीट( For Paper II)
  •  PG मूल प्रमाण पत्र ( For Paper      II)
  •  B. Ed मार्कशीट
  •  B. Ed मूल प्रमाण पत्र
  •  जाति प्रमाण पत्र( BC/EBC/SC/ST के लिए)
  •  EWS प्रमाण पत्र (Gen Category के लिए)
  •  निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  •  बैंक पासबुक
  •  फोटो
  •  हस्ताक्षर
  • दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र इत्यादि

 आवेदन प्रक्रिया- How To Bihar STET 2024 Online Apply Form?

 यदि आप Bihar STET 2024 Online Apply के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करना चाहते हैं तो इन चरणों का पालन करें:

Step 1 = 

  •  सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट @bsebstet2024 पर जाएं। जिसका लिंक नीचे दे दिया गया है,
  •  होम पेज पर जाने के बाद अब आपको Click Here To Apply Online Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Open हो जाएगा,
  • इस पेज पर आपको STET 2024 का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा,
  • इस पेज पर आपको नए उम्मीदवार के रूप में रजिस्टर का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा,
  • इस पेज पर मांगी गई जानकारी को सही-सही ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा,
  • दर्ज करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • क्लिक करने के बाद अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा जिसे अपने पास में सुरक्षित रखना होगा,

Step 2 =

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब आपको पोर्टल पर लॉगिन करना होगा,
  • लोगिन करने के बाद अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा,
  • इस पेज पर मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा,
  • आज करने के बाद अब आपको अब दस्तावेज को अपलोड करना होगा,
  • अपलोड करने के बाद अब आपको आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट करना होगा,
  • पेमेंट करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • क्लिक करने के बाद अब आपको एक आवेदन की रसीद मिल जाएगी,
  • इस रशीद को प्रिंट आउट करके अपने पास सुरक्षित रख ले,

यदि आप ऊपर बताएंगे प्रक्रिया को फॉलो किए होंगे तो आप भी इस प्रतियोगिता परीक्षा में पंजीकरण करके आवेदन के माध्यम से शामिल हो सकते हैं. जिसमें आप सभी को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो सकती है.

Important Links

Official STET Exam Notice
Click Here 
Apply Online Click Here
Application *Home Page Click Here 
Join Our Telegram Group Click Here

 निष्कर्ष:

आज के इस लेख (Bihar STET 2024 Online Apply) में हमने आप सभी को (Bihar STET 2024 Online Apply) से संबंधित कई जानकारियां प्रदान किया आप उन जानकारी को जानकर बिना किसी समस्या का आसानी से आवेदन करने के साथ-साथ बिहार एसटीडी 2024 की अन्य जानकारी के बारे में भी जान गए होंगे।

मैं आशा करता हूं आज का यह लेख (Bihar STET 2024 Online Apply) आपको अच्छा लगा होगा इसके लिए आप सभी इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

साथ ही साथ आपको बता दे कि आप इस आधिकारिक अपडेट से जुड़े रहें और सुनिश्चित करें कि आप बिहार में माध्यमिक विद्यालय शिक्षक बनने की दिशा में अपनी यात्रा शुरू करने के लिए सभी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।

Join Job And News Update Official Link

For Telegram
WhatsApp Official Group
Facebook Page Profile 1
YouTube Channel 
Instagram Profile 1
Instagram Official Profile 2

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *