class 12th biology chapter 5 objective; 2024 बोर्ड परीक्षा के लिए जीवविज्ञान अध्याय 4 महत्वपूर्ण प्रश्न, Free Download PDF

class 12th biology chapter 5 objective

class 12th biology chapter 5 objective; यदि आप 12वीं के छात्र हैं जो 2024 बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं तो आप सभी के लिए यह लेख (class 12th biology chapter 5 objective) बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज इस लेख में आप सभी को जीव विज्ञान अध्याय 4 के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न के बारे में बताएंगे ताकि आप उन प्रश्न और उत्तर के बारे में जानकर 2024 बोर्ड परीक्षा में इस चैप्टर से पूछे गए एक भी प्रश्न को छोड़कर नहीं आएंगे इसलिए आप सभी इन प्रश्नों को निश्चित रूप से देखें..

Free PDF लेने के लिए Join करें –Click Here   Link 1   ,   Link 2

class 12th biology chapter 5 objective

1. उस वैज्ञानिक का नाम क्या है जिसने वंशागति के नियम दिए ?

(A) ग्रेगर मेंडल

(B) न्यूटन

(C) पुन्नेट 

(D) इनमें से कोई नहीं

2. पुन्नेट वर्ग विकसित किया –

(A) मेंडल ने

(B) वाटसन एवं सटन से

(C) रेजीनेल्ड ने 

(D) बोबेरी ने

3. एक परिवार जिसमें पाँच बेटियाँ हैंको छठी संतान होने वाली है।बेटा होने की संभावना कितनी है?

(A) 0%

(B) 23%

(C) 50%

(D) 100%

4. किसी परिवार की अनेक पीढ़ियों के लक्षणों का विश्लेषण कहलाता है

(A) वंशावली विश्लेषण

(B) मेंडल विश्लेषण

(C) पनेट विश्लेषण

(D) इनमें से कोई नहीं

class 12th biology chapter 5 objective

5. विशुद्ध लाल पुष्प तथा विशुद्ध सफेद पुष्प वाले पौधों में संकरणकराने से पहली संतति में सभी गुलाबी पुष्प वाले पौधे मिले। यह एक प्रकार का है

(A) अपूर्ण प्रभाविता

(B) पूर्ण प्रभाविता

(C) संकर 

(D) इनमें से कोई नहीं

6. द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फीनोटीपिक) अनुपात होता है :

(A) 3:1 

(B) 1: 2 : 1

(C) 9:7 .

(D) 9:3:3:1 

7. युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया

(A) मॉर्गन 

(B) बेटेसन एवं पनेट

(C) घुगो डि ब्रीज

(D) मेंडल 

8. इनमें से कौन वैश्विक (सर्वमान्य) रक्तदाता समूह है

(A) A

(B) B

(C) AB

(D) 0

 

9. इनमें से कौन यौन संबद्ध गुण है

(A) वर्णांधता 

(B) रतौंधी

(C) पूर्ण अन्धता

(D) इनमें से कोई नहीं

10. जब कोई गुण एक से अधिक विपरीत जोड़ों (एलील) द्वारा संचालितहोता है तो उसे कहते हैं।

(A) बहुविकल्पता

(B) बहुअण्डजता (पॉली इम्बियोनी)

(C) अपूर्ण प्रभाविता

(D) इनमें से कोई नहीं

11. दात्र कोशिका अवरक्तता प्रदर्शित करता है

(A) इपिस्टॅसिस

(B) सहप्रभाविता

(C) प्लीओट्रॉपी

(D) अपूर्ण प्रभाविता

12. 21वें गुणसूत्र के ट्राइसोमी से कौन-सी आनुवंशिक बीमारी होती है 

(A) क्लाइन फेल्टर सिंड्रोम

(B) टर्नर सिंड्रोम

(C) दात्र कोशिका अरक्तता

(D) डाउन सिंड्रोम 

class 12th biology chapter 5 objective

13. सम्बद्धता की खोज किसने की

(A) मेण्डेल ने

(B) स्टेनली एवं मिलर ने ‘

(C) पन्ने ने 

(D) इनमें से कोई नहीं

14. मेंडल ने प्रस्तावित किया :

(A) आनुवंशिकी के नियम

(B) अर्जित गुणों की वंशागति

(C) सहलग्नता के नियम

(D) ऊर्जा का नियम

15. हीमोफीलिया किस तरह की बीमारी है

(A) वंशागत रोग

(B) अप्रभावी लक्षण

(C) x – गुणसूत्र सहलग्न रोग

(D) इनमें से सभी 

 

16. मशहूर वैज्ञानिक मेंडल मुख्यतः जाने जाते हैं अपने

(A) मटर के पौधों के कार्य हेतु

(B) आनुवांशिकी के नियमों हेतु

(C)  A एवं B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

17. मानव में रुधिर वर्ग में

(A) एंटीजेन उपस्थित रहते हैं

(B) एंटीबडी अनुपस्थित होते हैं

(C) एंटीजेन अनुपस्थित होते हैं 

(D) एंटीबडी A उपस्थित रहते हैं

18. ट्राइसोमी (2n + 1) के कारण बच्चे मंद बुद्धि के होते हैंउसे क्याकहते हैं?

(A) फीलाडेल्फिया

(B) डाउन्स सिण्ड्रोम

(C) एल्बीनिज्म 

(D) इनमें से कोई नहीं

19. एक विवाहित जोड़े की पहले से तीन पुत्रियाँ हैं वो अब चौथी संतानकी सोच रहे हैं। इस भावी संतान के पुत्र होने की संभावना कितनी प्रतिशत होगी

(A) 100%

(B) 50%

(C) 25%

(D) 00%

20. मेंडल ने प्रतिपादित किया

(A) सहलग्नता का नियम

(B) आनुवंशिकता का नियम

(C) थर्मोडायनामिक्स का नियम

(D) इनमें से कोई नहीं

class 12th biology chapter 5 objective

21. पृथक्करण के सिद्धान्त को और क्या कहते हैं

(A) प्रभाविता का नियम

(B) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम

(C) युग्मकों की शुद्धता का नियम

(D) इनमें से कोई नहीं

22. क्रासिंग ओवर इनमें से किस अवस्था में होता है

(A) पैकीटिन 

(B) डिप्लोटिन

(C) डायाकाईनेसिस

(D) इनमें से कोई नहीं

23. मेंडल के प्रयोगों में विपरीत लक्षणों की जोड़ी को क्या कहते हैं

(A) जीन

(B) फीनोटाइप

(C) जीनोटाइप 

(D) ऐलील

24. कई लक्षणों को प्रभावित करने वाला जीन कहलाता है

(A) एडीटिव

(B) प्लियोट्रॉपिक

(C) एपिस्टेपिक. 

(D) सप्लीमेंटरी 

 

25. मनुष्य (पुरुष) में गुणसूत्र की संख्या है

(A) 44+XX 

(B) 44 + XY

(C) 46+XY 

(D) 46 + XX

26. एक जीन जोड़ा दूसरे जीन जोड़े के प्रभाव को दबा देता है। इसघटना को कहते हैं

(A) एपिस्टैसिस

(B) प्रभाविता

(C) उत्परिवर्तन 

(D) इनमें से कोई नहीं

27. निम्न में कौन-सा रोग हीमोग्लोबिन त्रुटि के कारण होता है? 

(A) डाउन्स सिंड्रोम

(B) फिनाइल किटोन्यूरिया

(C) क्लिनेफेल्टर सिंड्रोम

(D) सिकल सेल एनिमिया 

28. मेंडल ने कितने लक्षणों का अध्ययन किया

(A) पाँच

(B) चार

(C) सात

(D) तीन 

class 12th biology chapter 5 objective

29. यदि पिता का रक्त वर्ग AB और माता का है तो उनके संतान केरक्त वर्ग होने की सम्भावना है :

(A) 00% 

(B) 50%

(C) 25%

(D) इनमें से कोई नहीं

30. आनुवंशिक पदार्थ का उत्परिवर्तन से प्रभावित होने वाला छोटे-से-छोटाखंड है:

(A) रीकॉन

(B) सिस्ट्रॉन

(C) म्यूटॉन

(D) एक्सॉन

31. द्विसंकर क्रॉस का फीनोटिपिक अनुपात क्या है

(A) 1 : 2 : 1 का

(B) 3 : 1.

(C) 9 : 3 : 3 : 1

(D) इनमें से कोई नहीं

 

32. एक सामान्य दृष्टि वाली महिलाजिसके पिता वर्णान्ध हैंकी शादीएक सामान्य दृष्टि वाले पुरुष से होती हैतब उसके होने वाले पुत्र एवं पुत्री में वर्णान्धता की संभावना इनसे क्या होगी?

(A) 25% वर्णान्ध पुत्र एवं लक्षण प्रारूपी सभी साधारण दृष्टि वाली पुत्री

(B) 50% वर्णान्ध पुत्र एवं 50% सामान्य दृष्टि वाली पुत्री

(C) 50% वर्णान्ध पुत्र एवं 50% वर्णान्ध पुत्री

(D) सभी पुत्र सामान्य दृष्टि वाले एवं वर्णान्ध पुत्री

33. इनमें से कौन-सा रक्त समूह सार्वभौमिक रक्तदाता है?

(A) B

(B) A

(C) AB

(D) O

34. एक संकरण क्रॉस का फीनोटिपीक अनुपात क्या है

(A)1:2:1 

(B) 3 : 1

(C) 9 : 3 : 3 :1

(D) इनमें से कोई नहीं

class 12th biology chapter 5 objective

35. अर्जित गुणों के वंशागति का सिद्धांत किनके द्वारा किया गया

(A) डार्विन 

(B) लैमार्क

(C) डे० वरीज

(D) हैकल

36. सबसे अधिक तथा सबसे कम जीन वाले मानव गुणसूत्र इनमें सेकौन है?

(A) गुणसूत्र 21 एवं Y

(B) गुणसूत्र 1 एवं x

(C) गुणसूत्र एवं Y

(D) गुणसूत्र X एवं Y

37. Y-गुणसूत्र पर स्थित जीन्स है .

(A) उत्परिवर्ती जीन्स

(B) ऑटोसोमल जीन्स

(C) होलेन्ड्रिक जीन्स

(D) लिंग सहलग्न जीन

38. मेंडल के नियम का एक अपवाद है

(A) प्रभाविता 

(B) युग्म की शुद्धता

(C) सहलग्नता 

(D) स्वतंत्र अपव्यूहन

 

Links 

 Class 12th Biology Chapter 1 Question  Click Here
 Class 12th Biology Chapter 2 Question  Click Here
 Class 12th Biology Chapter 3 Question  Click Here
 Class 12th Biology Chapter 4 Question  Click Here
 Join Whatsapp Group  Click Here 
 Join Telegram Group  Click Here

सारांश

आज इस लेख (class 12th biology chapter 5 objective) में आप सभी को जीव विज्ञान अध्याय 4 के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर को बताएं जिसे पढ़ने में आप सभी को किसी प्रकार की समस्या नहीं आई होगी और यदि इसी तरह के अन्य अध्याय के प्रश्न को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से अवश्य जुड़े और साथ ही साथ इस वेबसाइट को रोजाना विजिट जरूर करें ताकि आप अन्य अध्याय के प्रश्न उत्तर के बारे में आसानी से जान सकते हैं |

Join Job And News Update Official Link

For Telegram

Whatsapp Official Group

Facebook Page Profile 1

Youtube Channel 

Instagram Profile 1

Instagram Official Profile 2

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *